जगदलपुर में 5 दुकानदारों को गिरफ्तार किया अंबिकापुर में बाहर घूमते 200 पर जुर्माना
रायपुर । लॉकडाउन के लिए धारा 144 प्रभावशील है। इसके उल्लंघन के मामले में मंगलवार को जगदलपुर के गोलबाजार में मनीहारी और पूजन सामग्री बेचने वाले कमल पटवा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके यहां दो पैकेट आटा और तेल का पाउच भी रखा था। इसके साथ ही पुलिस ने चार और व्यापारियों को पकड़ा है। सोमवार को जिन 17 …